उत्तर प्रदेशलखनऊ
शहीदपथ के पास बीच सड़क कार में लगी आग
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी लखनऊ स्थित शहीदपथ के पास शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार कार में अचानक आग लग गई। आनन-फानन चालक ने किसी तरह से कार से निकलकर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया।
विभूतिखंड निवासी अपूर्व तोमर शुक्रवार देर रात कानपुर रोड से कार से लौट रहे थे। इस बीच शहीदपथ के पास एकाएक उनके कार के बोनट से धुंआ और आग की लपटें निकलने लगीं। देखते ही देखते आग की लपटें कार के अंदर आ गईं। किसी तरह से खिड़की खोलकर अपूर्व बाहर निकलें और अपनी जान बचाई। सूचना पर दमकल कर्मी पहुंचे और एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग सम्भवतः शॉर्ट सर्किट होने से लगी है।