ठंडी रोटी परोसने पर होटल मालिक को किया घायल
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बुधवार की रात ठंडी रोटी परोसने के विवाद में एक होटल मालिक को दबंगों ने गोली मार कर घायल कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने होटल मालिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, वारदात को अंजाम देने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
लाइसेंसी पिस्टल से की फायरिंग
मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है। सीनियर एसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि बस अड्डे के सामने ज्योति होटल के नाम से अवधेश यादव ढाबा चलाते हैं। रात 11:30 बजे के आसपास दो लड़के आए। खाने के दौरान ठंडी रोटी देने को लेकर होटल के मालिक अवधेश यादव और दोनों युवकों में कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि युवकों ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से होटल के मालिक अवधेश यादव को गोली मार दी। गोली अवधेश की दाहिने जांघ में लगी है।
आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
जिला अस्पताल में भर्ती होटल मालिक की हालत खतरे से बाहर है। उधर, पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों आरोपियों को लाइसेंसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया।