अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर बदमाशाें को आतंक
स्वतंत्रदेश,लखनऊ “कोतवाली देहात के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर गुरुवार की रात कार सवार बदमाशों ने असलहे के बल पर एक ट्रक चालक को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने ट्रक चालक की पिटाई कर गड्ढे में फेंक दिया और फरार हो गए। बदमाशों द्वारा पास से गुजर रही दो अन्य ट्रकों पर भी फायर झोंककर लूटने की कोशिश की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फतेहपुर जिले से मौरंग-बालू लादकर पांच ट्रकें रायबरेली, सुलतानपुर के रास्ते आजमगढ़ में हो रहे सड़क निर्माण प्लांट स्थल पर जा रही थी।
रात करीब साढ़े दस बजे ट्रकें लखनऊ हाईवे स्थित घासीपुर से अयोध्या हाईवे पर मुड़ी ही थी, कि कार सवार बदमाश ट्रक के पीछे लग गए। ट्रक से टकराने के बाद कार खराब हो गई तो बदमाश दूसरी कार में सवार हो गए और पीछा कर नकराही के पास ट्रक को रोक लिया। एक बदमाश ने असलहे के बट से ट्रक का शीशा तोड़ दिया और डिक्की में रखे कागजात व दस हजार रुपये लूट लिए। चालक प्रेम सिंह निवासी मानिकपुर गाजीपुर फतेहपुर को नीचे उतारकर बदमाशों ने कार में बैठा लिया।