ठंड के बीच आगरा में शूट कर रहे अक्षय कुमार-सारा अली खान, फोटोज वायरल,.
स्वतंत्रदेश लखनऊ : अतरंगी रे की शूटिंग के लिए एक्टर अक्षय कुमार और सारा अली खान (आगरा) ताज महल पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर सारा और अक्षय की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच फिल्म की शूटिंग हो रही है.

https://twitter.com/Akkians_BT/status/1338145024932937729?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1338145024932937729%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fphoto%2Fakshay-kumar-sara-ali-khan-film-atrangi-re-shot-agra-footage-viral-tmov-1180388-2020-12-21
बता दें कि सारा अली खान और अक्षय ने फिल्म से रिलेटेड पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सारा अली खान ने अक्षय कुमार की शाह जहां अवतार में फोटो शेयर करते हुए लिखा-Because it can’t get more Atrangi than this 🌈Not Shah Jahan- Mr Kumar it is 🙌
https://twitter.com/Saratimes95/status/1340909263665975296?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1340909263665975296%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fphoto%2Fakshay-kumar-sara-ali-khan-film-atrangi-re-shot-agra-footage-viral-tmov-1180388-2020-12-21
वहीं अक्षय कुमार ने एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हाथ में गुलाब लिए ताज महल के सामने गोल-गोल घूमते नजर आ रहे हैं.मालूम हो कि आनंद एल. रॉय इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में सारा अली खान और धनुष भी अहम रोल में हैं. सारा अली खान फिल्म में डबल रोल में हैं.अक्षय कुमार और धनुष के किरदारों के साथ दो अलग-अलग युगों में रोमांस करती नजर आएंगी. खबरें हैं कि सारा का किरदार बिहार से होगा और धनुष का किरदार साउथ से. इन दोनों की क्रॉस कल्चर लव स्टोरी को दिखाया जाएगा.