वरुण धवन का खुलासा, गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने तीन बार कही थी ना.
स्वतंत्रदेश लखनऊ : करीना कपूर से बातचीत के दौरान वरुण धवन ने खुलासा किया कि गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने उनका प्रपोजल स्वीकार करने के पहले तीन से चार बार रिजेक्ट कर दिया था लेकिन उन्होंने कभी भी आशा नहीं छोड़ीl फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने करीना कपूर के साथ ‘व्हाट विमेन वांट’ नामक शो पर बातचीत करने के दौरान खुलासा किया कि गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने उन्हें ‘हां’ कहने से पहले 3से 4 बार मना कर चुकी थीl
फिल्म अभिनेता वरुण धवन ने अपने लव स्टोरी से जुड़ी कई यादें शेयर की हैl फिल्म अभिनेता वरुण धवन गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ दिलो-जान से प्यार करते हैं और वह इस रिश्ते को अब छुपाते भी नहीं हैl अब यह जोड़ा खुलकर अपने अफेयर को लेकर सामने आ चुका हैl दोनों को कई अवसर पर एक साथ देखा गया हैl दोनों साथ में पार्टी करते हैं और इतना ही नहीं दोनों साथ वेकेशन भी मनाते हैंl
वरुण धवन जल्द अपनी आगामी फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में नजर आने वाले हैंl इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह करीना कपूर के टॉक शो ‘व्हाट विमेन वांट’ में नजर आए थेl करीना कपूर से बातचीत के दौरान वरुण धवन ने खुलासा किया कि गर्लफ्रेंड नताशा दलाल ने उनका प्रपोजल स्वीकार करने के पहले तीन से चार बार रिजेक्ट कर दिया था लेकिन उन्होंने कभी भी आशा नहीं छोड़ी अभिनेता वरुण धवन आगे कहते है कि उन्होंने पहली बार नताशा को छठी क्लास में देखा थाl इसके बाद दोनों 12वीं कक्षा तक बहुत अच्छे दोस्त थेl
इस मौके पर वरुण धवन ने मंगेतर नताशा दलाल के साथ अपनी खूबसूरत यादें भी शेयर की हैl वरुण धवन ने यह भी खुलासा किया कि वह रेड हाउस में थे और नताशा यलो हाउस में थीl वह नताशा को बास्केटबॉल कोर्ट में लंच ब्रेक के समय आते-जाते देखा करते थेl वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर वन का निर्देशन डेविड धवन ने किया हैl इस फिल्म में सारा अली खान, परेश रावल और राजपाल यादव की अहम भूमिका हैl यह फिल्म 25 दिसंबर क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने वाली हैl