सना फातिमा शेख का खुलासा…
स्वतंत्रदेश लखनऊ :‘दंगल’ में अपनी अदाकारी साबित करने वाली एक्ट्रेस सना फातिमा शेख बैक टू बैक दो फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘लूडो’ और ‘सूरज पे मंगल भारी’ इस महीने रिलीज़ होने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों के साथ सना दो साल पर्दे पर वापसी कर रही हैं
आमिर ख़ान की ‘दंगल’ में अपनी अदाकारी साबित करने वाली एक्ट्रेस सना फातिमा शेख बैक टू बैक दो फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। उनकी फिल्म ‘लूडो’ और ‘सूरज पे मंगल भारी’ इस महीने रिलीज़ होने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों के साथ सना दो साल पर्दे पर वापसी कर रही हैं। ‘दंगल’ की कामयाबी के बाद वो ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में दिखीं, लेकिन वो फिल्म पर्दे पर बुरी तरह पिटी। दो साल लगातार दो फिल्मों में आने को लेकर सना काफी खुश हैं।
सना ने बताया है कि प्रोड्यूसर उनपर पैसा ही नहीं लगाना चाहते थे, एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें लगने लगा उनका करियर खत्म। पिंकविला से बातचीत में सना ने बताया, ‘मुझे लगा मेरा करियर खत्म। मुझे कई फिल्मों बाहर निकाल दिया गया, मुझे काम मिल रहा था, लेकिन उस तरह का नहीं जैसा मैं चाहती थी। अब या तो आपको कैसा भी काम मिले वो करना पड़ेगा या फिर इंतज़ार करने पड़ेगा, इसलिए मैंने इंतज़ार किया। मैंने ये फैसला इसलिए किया क्योंकि इंडस्ट्री का हिस्सा बनना बहुत मुश्किल है और मैं उस जगह होना चाहती थी जहां मैं ख़ुद निर्णय ले सकूं। इसलिए मैंने निर्णय लिया और ख़ुद को दो साल को वक्त दिया। अब मेरा ये निर्णय भी काम नहीं करता तो फिर मैं वो करूंगी जो मेरी किस्मत में लिखा होगा।
मुझे लगा मेरा करियर खत्म हो गया, लेकिन मैं हार नहीं मानना चाहती थी। ये अच्छी बात है कि दो साल के अंदर मुझे अच्छे और बहुत बुरे दोनों तरह के एक्सपीरियंस हो गए। मैं ये सोचती रहती थी कि अगर फिल्म फ्लॉप हो गई तो काम नहीं मिलेगा क्या? लेकिन अब मुझे प्रोड्यूसर्स का माइंडसेट समझ आ गया है, अगर मैं अच्छा काम कर रही हूं तो मुझे काम ज़रूर मिलेगा’।आपको बता दें कि सना ने हाल ही में ये खुलासा किया था जब वो 3 साल की थी तब वो यौन शोषण का शिकार हुई थीं। इतना ही नहीं सना ने ये भी बताया कि इंडस्ट्री में उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना भी किया है। उनसे ये तक कहा गया था कि काम पाने का एक मात्र तरीका है शारीरिक संबंध बनाना।