अहमदाबाद से केवडिया तक लें सी प्लेन का आनंद
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:गुजरात के अहमदाबाद से केवडिया तक समुद्र के ऊपर सी-प्लेन की यात्रा का आनंद अब शहरवासी ले सकेंगे। इस रोमांचक सफर की शुरुआत जनवरी से होगी। गुजरात पर्यटन विभाग की ओर से रेल मंत्रालय से सी-प्लेन सेवा को बढ़ावा देने के लिए पत्र लिखा गया था। रेल मंत्रालय ने पर्यटकों को सी-प्लेन की यात्रा की जिम्मेदारी भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) को सौपा हैं।
आईआरसीटीसी और गुजरात पर्यटन के बीच सहमति बन गई है। सी-प्लेन सेवा की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी ने नवंबर में कई थी। अहमदाबाद से केवडिया की 200 किलोमीटर की यात्रा सी-प्लेन से 45 मिनट में की जा सकेगी। इस सी-प्लेन में 19 पर्यटक एक साथ बैठ सकते हैं। आईआरसीटीसी की गुजरात पर्यटन विभाग 12 सीट आरक्षित करेगा। लखनऊ से अहमदाबाद की सीधी विमान सेवा से आईआरसीटीसी पर्यटकों को पहले गुजरात लेकर जाएगा।।वहां एक रात होटल में रुकने और स्थानीय सैर के बाद अगले दिन सी-प्लेन की यात्रा शुरू की जाएगी।
केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी के दर्शन के साथ वहां दो रात्रि के विश्राम की योजना है। लखनऊ सहित कई जिलों से पर्यटकों के लिए यह अधिकतम तीन रात्रि का पैकेज होगा। पहले चरण में जनवरी से मार्च तक एक-एक यात्रा होगी। जिसके सफल होने पर इसको मई से दोबारा दिसंबर तक कई चरणों मे लागू किया जाएगा।।आईआरसीटीसी ने विमानों में सीटों और होटलों।में ठहरने की व्यवस्था कर ली है। आआईआरसीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गुजरात पर्यटन और आईआरसीटीसी के बीच एमओयू का मसौदा भी तैयार हो गया है। इसी सप्ताह इस पर दोनों ओर से ओपचारिक मंजूरी भी मिल जाएगी। जिसके बाद इसकी बुकिंग शुरू होगी।