उत्तर प्रदेशराज्य
एफेरेसिस फैसिलिटी व बीएसएल लैब का किया शुभारंभ
स्वतंत्रदेश , लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजकीय और निजी मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 व डेंगू के उपचार के लिए एफेरेसिस फैसिलिटी का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। उन्होंने कोरोना की बायो सेफ्टी लेवल (बीएसएल) थ्री व टू की आठ नई लैब का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इससे कोरोना महामारी के दौर में न केवल आवश्यकताओं का सामना करने में मदद करेगा, बल्कि भविष्य के किसी भी स्वास्थ्य संकट के लिए हमें तैयार करेगा। अब कोविड-19 का खतरा खत्म होने के करीब है। हमारे सभी वैज्ञानिक पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में कोरना वैक्सीन विकसित करने की दिशा में तेजी से प्रयास कर रहे हैं।