1,36,803 लोगों की कोविड-19 जांच में 5776 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को 1,36,803 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की गई तो उसमें से 5,776 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। अब राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 2,47,696 पहुंच गया है। 1,85,812 मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटे में 76 और लोगों की मौत के साथ कुल 3,691 लोगों की जान वायरस ले चुका है। अब एक्टिव केस 57598 हैं। अब तक 60.50 लाख की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच हुई है।
गुरुवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले 76 लोगों में लखनऊ के 13, कानपुर के पांच, बलिया व रायरबरेली के चार-चार , प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, बाराबंकी व झांसी के तीन-तीन, गोरखपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोंडा, संत कबीर नगर, मैनपुरी व बांदा के दो-दो और गाजियाबाद, नोएडा, देवरिया, शाहजहांपुर, महाराजगंज, आगरा, मुजफ्फरनगर, उन्नाव, सीतापुर, बहराइच, सुल्तानपुर, बिजनौर, प्रतापगढ़, अमरोहा, बदायूं,, ललितपुर व अंबेडकर नगर का एक-एक व्यक्ति शामिल है।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को जो 5,776 नए रोगी मिले हैं, उनमें लखनऊ में 823, कानपुर में 347, प्रयागराज में 224, वाराणसी में 217, गाजियाबाद में 183, नोएडा में 138, बरेली में 145, मुरादाबाद में 137, अलीगढ़ में 144, मेरठ में 157, झांसी में 75, सहारनपुर में 201, बलिया में 45, देवरिया में 70, 102बाराबंकी में 104, जौनपुर में 34, अयोध्या में 123, रामपुर में 74, शाहजहांपुर में 36, कुशीनगर में 102, आजमगढ़ 56, महाराजगंज में 110, आगरा में 75, गाजीपुर में 34, हरदोई में 49, गोंडा में 33, लखीमपुर खीरी में 37, बस्ती में 42, मथुरा में 55, बुलंदशहर में 27, पीलीभीत में 37, सिद्धार्थनगर में 38 रोगी मिले हैं।