बिकरू कांड में 19 अफसर खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कानपुर के चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर हमला कर सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों का हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ सरकार अब एसआइटी टीम की रिपोर्ट पर लगातार कार्रवाई कर रही है। कानपुर के एसएसपी रहे अनंतदेव तिवारी के निलंबन के बाद अब 19 अफसर तथा आठ राजस्वकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। इस मामले में संबंधित विभागों को सभी आरोपित अफसर और राजस्वकर्मियों के खिलाफ सक्षम अधिकारी से प्रारंभिक जांच कराकर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए हैं।
बिकरू कांड के मुख्य आरोपित विकास दुबे को अवांछित मदद देने के मामले में कानपुर शहर के प्रशासनिक अधिकारियों में तत्कालीन अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के खिलाफ एक्शन तय है। इनमें रिटायर हो चुके कई अधिकारी भी कार्रवाई की जद में आएंगे। सरकार इन अधिकारियों के जल्दी ही पूछताछ करने की तैयारी में है।
इनमें एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम, एसीएम, तहसीलदार के नाम शामिल हैं। बिल्हौर के राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और अन्य राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी सिफारिश की गई है जिन्होंने विकास दुबे को अवैध जमीन हथियाने में मदद की थी। कार्य में गंभीर शिथिलता बरतने के मामले में अब इन सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।