जेईई-नीट के आयोजन से नहीं कोई समस्या सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा..
देश में बहस का मुद्दा बनीं जेईई और नीट परीक्षाओं के आयोजन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी गतिविधियां प्रारंभ होनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि नौ अगस्त को उत्तर प्रदेश में बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें लगभग पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में कहीं से संक्रमण की कोई समस्या सामने नहीं आई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा भी सकुशल संपन्न करायी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लोकभवन में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी जिलाधिकारियों को कोविड-19 संबंधी कार्यों के साथ जनता की समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने कहा कि जिलाधिकारी रोज सुबह नौ से 10 बजे तक कोविड-19 से जुड़े कार्यों की समीक्षा और 10 से 11 बजे तक सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण करें। वहीं 11 से दोपहर एक बजे के दौरान अपने कार्यालय में जनता से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करें। इसी प्रकार की व्यवस्था तहसील और विकासखंड तथा पुलिस के स्तर पर भी लागू करने का निर्देश दिया। सीएम योगी ने कहा कि अपरिहार्य परिस्थितियों में डीएम या तहसील में एसडीएम की अनुपस्थिति में कोई अन्य जिम्मेदार अधिकारी इस शेड्यूल के अनुसार काम करें।
सरकारी दफ्तरों में सुनिश्चित करें 50 फीसद हाजिरी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया कि सरकारी दफ्तरों में अवकाश पर रहने वाले और अस्वस्थ कार्मिकों को छोड़कर कार्यालय अवधि में प्रत्येक समय 50 प्रतिशत कर्मियों की उपस्थिति हर हाल में होनी चाहिए। सभी अपर मुख्य सचिवों/प्रमुख सचिवों को अधीनस्थ विभागाध्यक्ष कार्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि सुबह 9.30 बजे अनुपस्थित पाए गए कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।