उत्तर प्रदेशराज्य

रीता बहुगुणा की 8 साल की पोती की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :इलाहाबाद संसदीय सीट से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी की आठ साल की पोती की सोमवार रात अस्पताल में मौत हो गई। दिवाली की रात पटाखा जलाने के दौरान बच्ची झुलस गई थी जिसके बाद से प्रयागराज के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। हालत में सुधार न होने की वजह से परिजन उसे दिल्ली ले जाना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची सांसद के बेटे मयंक जोशी की बेटी थी।

बच्ची के झुलसी हालत में मिलने के बाद उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया था।

ड्रेस में लगी थी आग, छत पर झुलसी मिली थी
इलाहाबाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी का पूरा परिवार दीपावली के मौके पर प्रयागराज में अपने म्योर रोड स्थित घर पर था। शनिवार की रात बच्ची किया दूसरे बच्चों के साथ घर की छत पर खेलने गयी थी। आशंका है कि उसी समय पटाखे से उसके कपड़ों में आग लग गई जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई।

कपड़ों में आग के बाद बच्ची किया ने शोर मचाया, लेकिन घरवालों ने सोचा कि शायद बच्चे आपस में खेल रहे हैं। इसलिए किसी ने ध्यान नहीं दिया और न ही कोई उसे देखने गया। काफी देर बाद जब कोई छत पर गया तो देखा कि किया गम्भीर रुप से झुलसी पड़ी थी।

Related Articles

Back to top button