उत्तर प्रदेशराज्य

इन 11 सड़कों का होगा चौड़ीकरण, फ्री लेफ्ट की व्यवस्था

स्वतंत्रदेश: शहर में यातायात सुधार के लिए यातायात विभाग ने संबंधित विभागों को 11 सड़कों के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा है। जिससे लगने वाले जाम और चौराहों पर फ्री लेफ्ट व्यवस्था को लागू किया किया जा सके। अभी जगह न होने और वाहनों के पूरी सड़क घेरने से बाई तरफ जाने वालों को रास्ता नहीं मिलता। सुगम यातायात के लिए यातायात पुलिस अबतक सात चौराहों पर फ्री लेफ्ट की व्यवस्था शुरू कर चुका है। वहीं बीस चौराहों पर इसको लागू करने के लिए चिन्हित चौराहों पर अतिरक्त फोर्स लगाकर ट्रायल कर रही है।

लखनऊ सुगम यातायात के लिए यातायात पुलिस अबतक सात चौराहों पर फ्री लेफ्ट की व्यवस्था शुरू कर चुका है।

क्या है फ्री लेफ्ट

चौराहों पर रेड सिग्नल होने पर बाएं दिशा में जाने वाले वाहन चालकों सड़क पर इतना रास्ता मिले जिससे वह अपने गंतव्य तक जा सकें।

फ्री लेफ्ट के लिए चौराहों पर लगेंगे बोर्ड, लगेगा जुर्माना

शहर में फ्री लेफ्ट चौराहों पर साइन बोर्ड लगेंगे। जिन पर यातायात दिशा निर्देश के साथ फ्री लेफ्ट नियम तोड़ने वालों पर होनी वाली कार्रवाई का ब्यौरा होगा। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत फ्री लेफ्ट लेन का उल्लंघन करने वाले चालकों पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगेगा।

एडीसीपी यातायात पूर्णेंदु सिंह के मुताबिक, बाएं जाने वाले रास्ते को खाली रखने के लिए अस्थाई बैरियर, बोल्डर व कोन लगाए गए हैं। जिससे उस रास्ते को खाली रखा जा सके। इसके सफल प्रयोग के बाद फ्री लेफ्ट के लिए यही व्यवस्था अन्य चौराहों करने की तैयारी है। शहर में फ्री लेफ्ट लेन की व्यवस्था के साथ बैरियर आदि व्यवस्था के साथ चिन्हित चौराहों व सड़कों को चौड़ीकरण कराने के लिए संबंधित विभागों को प्रस्ताव भेजा गया है। जिससे बाएं जाने वालों को रास्ता न मिलने पर ग्रीन सिग्नल का इंतजार न करना पड़े।

Related Articles

Back to top button