राजनीति

मध्य प्रदेश हमारा मंदिर, जनता हमारी भगवान

स्वतंत्रदेश , लखनऊ: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप 2023 का विमोचन किया। इस मौके पर सांसद वी डी शर्मा और मुख्यसचिव इकबाल सिंह बैंस भी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के 20 हजार हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर ऋण योजना के तहत ऑनलाइन 20 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण बांटा।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एलान किया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश में रोजगार पर ध्यान लगाया जाएगा।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप के बारे में बात करते हुए सीएम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी प्रेरणा हैं, उन्हीं की प्रेरणा से हमने ये आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप तैयार किया है। मध्य प्रदेश हमारा मंदिर है और उसमें रहने वाली जनता ही हमारी भगवान है, इसलिए मध्य प्रदेश को जनता के लिए बदलना है।’ इसके अलावा उन्होंने कहा कि ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ में अधोसंरचना का विकास है, इसका मुख्य फोकस बिजली, सड़क, पानी, खेती, गरीब का कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन, अर्थव्यवस्था और रोजगार पर है।

Related Articles

Back to top button