बारूद के ढेर पर रायबरेली शहर
उत्तर प्रदेश में दीपावली पर पटाखा का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ गया है। रायबरेली में देर रात मिले दो करोड़ रुपये मूल्य पटाखा का मामला अभी ठंडा भी नहीं था कि बुधवार को फिर बड़ी कार्रवाई की गई। एक मकान में की गई छापेमारी के दौरान करीब 50 क्विंटल पटाखे बरामद हुए। दीपावली के मद्देनजर पुलिस, प्रशासन सख्त हो गया है। इसी क्रम मे लगातार भदोखर पुलिस छापेमारी कर रही है।
मंगलवार को मुंसीगंज निवासी नसीम के घर पर छापेमारी कर 16 टन दो क्विंटल 50किग्रा पटाखा पुलिस ने बरामद किया था। जिसकी बाजार में दो करोड़ की कीमत आंकी गई। बुधवार को लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर झकरासी बाजार के निकट कुचरिया में अवैध पटाखा गोदाम पाया गया। मौके पर सी ओ सिटी अंजनी कुमार चतुर्वेदी व भदोखर प्रभारी निरीक्षक रामाशीष उपाध्याय पुलिस टीम के साथ मौजूद हैं।
बरामद पटाखे का वजन 50 क्विंटल आंका जा रहा है। यह पटाखा गोदाम भी मुंसीगंज निवासी नसीम का बताया जा रहा है। जिस कमरे में पटाखे रखे हुए थे वह कमरा थानाक्षेत्र के झकरासी निवासी गुड्डू तिवारी का है। नगर क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि बरामद पटाखे प्रतिबंधित हैं, जो 84 गत्ते में रखे है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख के आसपास होगी। सीओ ने बताया कि पटाखे जब्त कर छानबीन की जा रही है।