गल्फ देश में तैयार होगा हिंदू मंदिर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: अबू धाबी में निर्माणाधीन पहले हिंदू मंदिर के पत्थरों की अंतिम डिजाइन तैयार कर लिया गया है। गल्फ न्यूज ने बताया कि इन पत्थरों को हिंदू महाकाव्यों एवं धर्मग्रंथों और प्राचीन कहानियों के दृष्यों को उकेरा गया है। अबू धाबी में स्वामी नारायण संस्था (बीएपीएस) ने हिंदू मंदिर के लिए तैयार किए नक्काशीदार पत्थरों एवं स्तंभों का एक वीडियो भी जारी किया गया है।
पिछले महीने यूएई के विदेशी मामलों के मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने अबू धाबी में निर्माणाधीन हिंदू मंदिर की प्रगति की समीक्षा की थी। शेख अब्दुल्ला ने मंदिर निर्माता सामाजिक व आध्यात्मि संगठन बीएपीएस स्वामी नायारण संस्था के ब्रह्मबिहारी स्वामी से चर्चा भी की थी। इस दौरान यूएइ में भारतीय राजदूत पवन कपूर भी मौजूद थे। इस बैठक में ब्रह्मबिहारी ने कहा था कि यह एक प्राचीन कला है। यह वास्तुकला को संरक्षित करने का नहीं बल्कि नई कला और एक नई विरासत के निर्माण का एक अनूठा मौका है। इस दौरान मंदिर को एक स्वर्णिम स्मारक शेख को उपहार में दिया गया था। बता दें कि यूएइ में भारतीय समुदाय की कुल आबादी 30 फीसद है। खाड़ी देशों में यह सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है।