बच्चों पर बुखार का कहर
स्वतंत्रेश,लखनऊ:कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच बुखार से जिंदगी छटपटा रही है। हर शहर के अस्पतालों में बुखार से बच्चे कराह रहे हैं। अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं। एक बेड पर दो-दो बच्चों का इलाज हो रहा है। मां वार्ड में अपने बच्चे के साथ है। पिता वार्ड के बाहर टकटकी लगाए बुखार कम होने का इंतजार कर रहे हैं। 104 डिग्री बुखार से तप रहे बच्चे को मां-बाप टकटकी लगाए निहार रहे हैं। बिस्तर पर बच्चे की एक करवट भी उन्हें बड़ी तसल्ली देती है।
हर शहर के जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों के बाल रोग विभाग में इस समय ज्यादा हलचल है। यहीं सबसे ज्यादा भीड़ भी है। यहीं सबसे ज्यादा बेचैनी भी। हो भी क्यों न… उनकी जिंदगी की उम्मीद अस्पताल में भर्ती है।लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के बाल रोग विभाग में सबसे ज्यादा हलचल है। यहां हर बेड पर बुखार से कराहते बच्चे हैं। तीमारदारी के लिए उनके परिजन भी उनके साथ हैं। ज्यादातर बच्चों को बुखार के साथ पेटदर्द की भी शिकायत है। अस्पताल स्टॉफ ने बताया कि अभी भी 20 बच्चे भर्ती के लिए वेटिंग में हैं।