बरेली में यूएचक्यू की भर्ती रैली पांच अक्टूबर से
यूनिट हेडक्वार्टर कोटा (यूएचक्यू) के तहत सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक ट्रेड्समैन और सैनिक लिपिक पदों पर भर्ती रैली पांच से 15 अक्टूबर तक बरेली स्थित जाट रेजिमेंटल सेंटर में होगी। इसमें दो से पांच मार्च तक रेजिमेंटल सेंटर में स्पोट् र्स ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी भी भाग लेंगे। यूएचक्यू के तहत वीर नारियों के पुत्रों, जाट रेजिमेंट के पूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान बलिदानी व घायल सैनिकों के पुत्रों और सगे भाई इसमें हिस्सा ले सकेंगे।
छह अक्टूबर को सैनिक सामान्य ड्यूटी के पदों के लिए यूपी के आगरा, अलीगढ़, प्रयागराज, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा (जेपी नगर), औरैया, आजमगढ़, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ और मेरठ के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। जबकि सात अक्टूबर को बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, जालौन, हापुड़, पीलीभीत, प्रतापगढ़, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संत कबीर नगर और शाहजहांपुर के अभ्यर्थी भाग्य आजमाएंगे।
इसी तरह आठ अक्टूबर को चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, अयोध्या, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गाजीपुर, मथुरा, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुलतानपुर, उन्नाव, वाराणसी, कानपुर देहात, बिजनौर और संभल के अभ्यर्थी शामिल होंगे। सफल अभ्यर्थियों का चिकित्सीय परीक्षण सात अक्टूबर को होगा। 16 अक्टूबर को ट्रेड्समैन वाद्ययंत्र के लिए परीक्षा होगी। जबकि 31 जनवरी को लिखित परीक्षा होगी। रक्षा मंत्रालय के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि वांछित प्रमाण पत्र एवं दस्तावेजों के साथ अभ्यर्थियों को सुबह चार बजे भर्ती स्थल पहुंचना होगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जाट रेजिमेंटल सेंटर के भर्ती कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।