उत्तर प्रदेशलखनऊ

लखनऊ : इन 12 सड़कों की सूरत बदलेगा पीडब्ल्यूडी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :शहर की बारह सड़कों की सूरत आगामी छह से सात माह में बदली हुई नजर आएगी। क्योंकि पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय खंड ने इन सड़कों को लेकर काम तेज कर दिया है। सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ ही यूटिलिटी डक्ट बनाकर बिजली, फोन की लाइन जमीन के भीतर कर दी जाएंगी। खासबात होगी कि कोई तार सड़क के ऊपर नहीं होगा और खंभे सड़कों से हटा दिए जाएंगे। पहले यह काम निजी एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा था, अब लोक निर्माण विभाग करेगा। इसकी काम को आगामी छह से सात माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण ने बताया जितेंद्र कुमार बागी ने बताया कि सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ ही फील गुड वाली सड़के बनाई जाएंगी।

 

लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण ने बताया जितेंद्र कुमार बागी ने बताया कि सड़कों का चौड़ीकरण होने के साथ ही फील गुड वाली सड़के बनाई जाएंगी। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की जा चुकी है। करीब दो सौ करोड़ से अधिक की लागत से इन सड़कों की कायाकल्प करने की तैयारी है। खासबात है कि जब सड़कों के किनारे बिजली के तारों का मकड़जाल पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। इसके लिए बिजली विभाग से बकायदा तालमेल बना हुआ है। यहां बिजली विभाग अपने भूमिगत तार डालेगा और कार्य के दौरान पूर्व घोषणा करके शट डाउन लिया जाएगा। उद्देश्य होगा कि उपभोक्ताओं को कम से कम बिजली संकट का सामना करना पड़े। इसी तरह लैंड लाइन फोन भी कुछ दिन के लिए शिफ्टिंग के दौरान प्रभावित हो। अभियंताओं के मुताबिक यह काम पहले स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत निजी कंपनी लर्सन एंड टुब्रो को करना था, लेकिन अब रूपरेखा मंडलायुक्त के निर्देशों के बाद बदल गई है।

इन सड़कों की बदलेगी सूरत

  1. गौतम बुद्ध् मार्ग बासमंडी चौराहे से लाटूश रोड चैनेज
  2. शिवाजी मार्ग (हुसैनगंज से लाटूश रोड)
  3. हुसैनाबाद मार्ग, गौतमबुद्ध् पार्क से टीले वाली मस्जिद
  4. एमजी रोड डालीगंज चौराहे से रेजीडेंसी तिराहा
  5. एमजी मार्ग रेजीडेंसी तिराहा से स्वस्थय भवन तिराहा
  6. एमजी मार्ग स्वास्थ्य भवन तिराहा से नेशनल पीजी कॉलेज (राणा प्रताप मार्ग)
  7. राजा नवाब अली रोड (स्वास्थ्य भवन तिराह से कैसरबाग तिराहा)
  8. विश्वविद्यालय मार्ग परिवर्तन चौक से हनुमान सेतु मार्ग
  9. शाहमीना मार्ग
  10. एमजी मार्ग हजरतगंज क्रासिंग से डीएम आवास
  11. एमजी मार्ग विक्टोरिया मेमोरियल से डीएम आवास
  12. शाहनजफ मार्ग

Related Articles

Back to top button