बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उतरेटिया में बरौली क्रॉसिंग के पास शनिवार देर रात पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एसीपी कैंट डॉ. बीनू सिंह के मुताबिक पीजीआइ थाने की पुलिस रात में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार लोग वहां से गुजरते नजर आए। पुलिस ने चारों को रुकने का इशारा किया तो वह गाड़ी मोड़ कर भागने लगे।
शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार युवकों का पीछा किया। यह देख एक युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। मामले की गंभीरता को देख पुलिसकर्मियों ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम भी घेराबंदी में जुट गई। बाइक सवार बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया और फायरिंग करते रहे। जवाब जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो एक आरोपित के पैर में लगी। पुलिस के मुताबिक अशरफ नगर बंगाली कॉलोनी बंथरा निवासी अक्षय नाथ बंगाली के पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल भेजा गया है। वहीं उसके साथी कुमार रावत को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
पुलिस की कई टीमें फरार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई हैं। अक्षय और कुमार रावत ने दो नवम्बर की रात में एक राहगीर से बाइक और दूसरे से उसका मोबाइल फोन लूट लिया था। पीजीआइ थाने की पुलिस और पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय की क्राइम टीम बदमाशों की तलाश कर रही थी। इसी बीच लूट के आरोपित इन बदमाशों से पुलिस का आमना सामना हो गया। पुलिस ने लूट की बाइक और मोबाइल फोन के अलावा गिरफ्तार आरोपितों के पास से तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद किया है।