अधिकारियों की गाड़ियां चेक करना पड़ा भारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश चुनाव की मतगणना 10 मार्च को हुई। मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने EVM में धांधली करने का आरोप लगाते हुए मतगणना केन्द्रों में आने-जाने वाली सरकारी गाड़ियों की चेंकिग की। इसी को लेकर अब यूपी के सात जिलों में सपा के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं और समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले FIR दर्ज की गई है। हापुड़, सहारनपुर, बस्ती, गोरखपुर, बलिया, वाराणसी, आगारा में यह मुकदमे दर्ज हुए हैं।
किन जिलों में हुई कार्रवाई
हापुड़- 36 सहारनपुर- 15 बस्ती- 100 गोरखपुर- 100 बलिया-29 वाराणसी- 640 आगरा- 85
इन 15 जिलों में हुआ हंगामा
8 मार्च से वाराणसी, लखनऊ, बरेली, जालौन, गोरखपुर, उन्नाव, सोनभद्र और मुरादाबाद समेत करीब 15 जिलों में सपा विधायक, प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने EVM रखने के स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए घेराबंदी की थी। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों पर सत्ता पक्ष का फेवर करने का आरोप भी लगाया गया था। बरेली में सपा नेताओं ने मतगणना स्थल पहुंचकर कीर्तन किया था। अलीगढ़ में DM आवास का घेराव हुआ था। गोंडा में भी सपा नेताओं की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हुई थी।