उत्तर प्रदेशराज्य
बाराबंकी में तंत्र-मंत्र का मामला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक व्यक्ति ने ढोंगी तांत्रिक के बहकावे में आकर अपनी नाबालिग बेटी की बलि चढ़ा दी और गुपचुप उसे दफना दिया। इस प्रकरण में मृतका की मां ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने इसे बलि न मानते हुए मारपीट के दौरान बेटी की जान जाने की घटना मान रही है। पुलिस ने कब्र से शव को निकाल कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।