उत्तर प्रदेशराज्य

अब कटिया लगवाकर शादी समारोह कराना पड़ेगा महंगा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी में हर समारोह पर बिजली विभाग ने अपनी नजर बढ़ा दी है। अगर शादी समारोह कटिया लगवाते  पाया गया तो संबंधित अभियंता, लाइनमैन की जिम्मेदारी बनने के साथ ही कटिया लगवाने वाले के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराने के  साथ ही पंडाल की बिजली मौके पर ही काट दी जाएगी। शादी समारोह आयोजित कराने वाले शख्स को मौके पर ही जुर्माना देना पड़ेगा। यह जुर्माना समारोह स्थल में खर्च हो रही बिजली के हिसाब से लगाया जाएगा। अगर शादी यानी समारोह स्थल पर बिजली की खपत ज्यादा पायी गई तो जुर्माना लाखों में भी जा सकता है। ऐसे में अस्थाई कनेक्शन लेने के लिए बिजली विभाग ऐसे लोगों से अपील की है।

राजधानी में शादी समारोह कटिया लगवाते पाया गया तो संबंधित अभियंता लाइनमैन की जिम्मेदारी बनने के साथ ही कटिया लगवाने वाले के खिलाफ बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही पंडाल की बिजली मौके पर ही काट दी जाएगी।

मुख्य अभियंता ट्रांस गोमती प्रदीप कक्कड़ ने बताया अमूमन छोटे मोटे समारोह में लोग कटिया लगवा लेते हैं, यह अब नहीं चलने वाला। बर्थ डे है और सड़क पर पंडाल लगवाए हैं तो अस्थाई कनेकशन लेना होगा। वहीं सामुदायिक केंद्र, बारात घर, लॉन की खंड वाइज सूची पहले से तैयार है। टीम व स्थानीय अभियंता इसका निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले एक सप्ताह से चल रहा है लेकिन अब सहालग ज्यादा है, इसलिए टीमों की संख्या बढ़ाई गई है। इसमें अभियंता के साथ ही विजिलेंस को लगाया गया है, जो समय समय पर औचक निरीक्षण करेगी। मौके पर टीम को वीडियो ग्राफी भी करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे समारोह स्थल पर साक्ष्य के साथ बिजली चोरी पकड़ी जा सके। बता दे कि जानकीपुरम  में वर्ष 2019 में बिजली चोरी सामुदायिक केंद्र में पकड़ी गई थी।

मध्यांचल एमडी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि बिजली की चोरी अगर पायी  गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं जिसके यहां चोरी मिली तो भी जुर्माना देना पड़ेगा। इसलिए अच्छा है कि नियमानुसार अस्थाई कनेक्शन लेकर ही समारोह कराए। वहीं अस्थाई कनेक्शन की रसीद जिम्मेदार व्यक्ति समारोह में भी लिए रहे, जरूरत पड़ने पर मौके पर जाने वाली टीम को दिखा सके।

Related Articles

Back to top button