उत्तर प्रदेशराज्य

 पीएम मोदी पहुंचे काशी, सीएम योगी ने किया स्वागत

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊमोदी दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंच गए हैं। वे बाबतपुर एयरपोर्ट से वाया रोड बरेका पहुंचेंगे। यहां वे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रोपवे का ट्रायल देख सकते हैं। अगले दिन शनिवार को वे चार वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे। वाराणसी में पीएम मोदी का आगमन हो चुका है। उनका काफिला एयरपोर्ट से शहर की ओर रवाना हो गया है। शहर दक्षिणी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा जेपी मेहता के पास स्वागत किया गया। 

पीएम मोदी की सुरक्षा में जवान तैनात
पीएम मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने रस्सी लगाकर लोगों को सड़क पर आने से रोका है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं में पीएम के स्वागत के लिए गजब का उत्साह दिख रहा है। 

पीएम के स्वागत के लिए ट्रैफिक शून्य
पीएम के दौरे को लेकर शिवपुर के गिलट बाजार तिराहे पर ट्रैफिक शून्य किया गया है। पीएम के स्वागत के लिए भाजपा कार्यकर्ता तैयार हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे वाराणसी
बाबतपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। वह हेलीकॉप्टर से लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, बाबतपुर पहुंचे, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। औपचारिक स्वागत के बाद प्रधानमंत्री शहर के लिए रवाना हुए। अपने प्रवास के दौरान वे कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे तथा विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। 

पीएम के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का जमावड़ा
पीएम मोदी के स्वागत के लिए बरेका गेट पर भाजपा कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा है। यहां सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। यातायात शून्य कर दिया गया है। वहीं मंडुआडीह चौराहे पर लोगों की चेकिंग की जा रही है। 

पीएम के स्वागत के लिए रोका गया यातायात
सड़क पर पुलिस अलर्ट मोड पर है। एफसीआई गोदाम से बरेका की तरफ जाने वाले सड़क पर यातायात रोक दिया गया है। विधानपरिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में मंडुआडीह चौराहे पर पीएम के स्वागत के लिए लोग खड़े हैं।

 ढोल- नगाड़ों के साथ पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी
शिवपुर स्थित गिलट बाजार तिराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व ढोल- नगाड़ों के साथ भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं। 

भाजपा विधायक व जवानों के बीच झड़प
पीएम के दौरे को लेकर बनारस स्टेशन के दूसरे गेट पर पार्किंग प्रतिबंधित है। ऐसे में कुछ कार्यकर्ता अपनी बाइक यहां खड़ी करने जा रहे थे कि आरपीएफ के जवानों ने रोक दिया। इसे लेकर विधायक सौरभ श्रीवास्तव से आरपीएफ जवानों की जमकर बहस हुई।

Related Articles

Back to top button