उत्तर प्रदेशराज्य
दुबई से लौटे दो लोगों समेत नौ नए केस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को नौ मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से दो मरीज दोबारा जांच में संक्रमित आए हैं। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 69 हो गई है। काकोरी निवासी एक व्यक्ति ने सर्दी- जुकाम होने पर कोरोना जांच कराई। रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा दुबई से बिहार जाने वाले दो यात्रियों की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। वहीं, संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआइ) में बिहार से आए 14 वर्षीय बालक और उसके तीमारदार में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुडंबा निवासी एक पुलिसकर्मी में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। उधर, गोमती नगर में एक संक्रमित व्यक्ति के घर के सदस्य की कांटैक्ट ट्रेसिंग में संक्रमण की पुष्टि हुई।