दशहरा, दिवाली के समय चलेंगी 52 विशेष गाड़ियां
स्वतंत्रदेश ,लखनऊदशहरा, दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की भीड़ देखते हुए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल 52 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। मंडल प्रशासन का कहना है कि बोर्ड से हफ्तेभर में अनुमति मिलने की संभावना है। इस कारण रूट, समयसारिणी पर मंथन भी शुरू कर दिया गया है।

लखनऊ से मुंबई और हावड़ा रूट की ट्रेनों में रिग्रेट की स्थिति है। वेटिंग टिकट तक जारी नहीं हो रहे। दिल्ली रूट की लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, गोरखधाम, वैशाली जैसी गाड़ियों में वेटिंग 170 तक पहुंच चुकी है। मुंबई रूट की गाड़ियों में यह आंकड़ा 150 पार कर गया है। ऐसे में त्योहारों पर सफर करने वाले यात्रियों को खासा संकट झेलना पड़ रहा है।
इन रूटों पर चलेंगी ट्रेनें
मंडल प्रशासन ने जिन 52 स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा है, वे दिल्ली, चंडीगढ़, जम्मू, पटना, हावड़ा, जयपुर और अहमदाबाद समेत कई प्रमुख रूटों पर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में जनरल से लेकर एसी कोच तक की सुविधा उपलब्ध होगी।
सर्कुलर ट्रेनें भी चलेंगी
लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेनों के अलावा छोटी दूरी के यात्रियों के लिए सर्कुलर ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। मसलन, लखनऊ से बाराबंकी के रास्ते अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी होकर वापस लखनऊ लौटने वाली गाड़ियां। इससे लोकल यात्रियों को भी राहत मिलेगी।
भेजा गया प्रस्ताव
त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए 52 स्पेशल ट्रेनों का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। अनुमति मिलते ही संचालन शुरू कर दिया जाएगा।-