उत्तर प्रदेशराज्य

योगी सरकार ने बड़े पैमाने पर किया प्रशासनिक फेरबदल

स्वतंत्रदेश ,लखनऊप्रदेश सरकार ने गुरुवार की शाम 14 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है। बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य, नगर विकास, पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव बदल दिए गए हैं।स्वास्थ्य कारणों से मुख्य सचिव एसपी गोयल के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) सहित सभी पद हटा लिए गए हैं। बीमारी के कारण छुट्टी पर चल रहे मुख्य सचिव 22 सितंबर को नवरात्र में पदभार ग्रहण करेंगे।

आईआईडीसी सहित उनके सभी पद अब कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार को दे दिए गए हैं। उनसे बेसिक व माध्यमिक शिक्षा हटा ली गई है। उनके पास अब अपर मुख्य सचिव वित्त के साथ अध्यक्ष पिकप, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा, अपर मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एवं समन्वय विभाग और परियोजना निदेशक यूपीडास्प का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

पार्थसारथी सेन शर्मा को प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग से बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा बनाया गया है।

अमित कुमार घोष को प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन, पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग, मुकेश कुमार मेश्राम प्रमुख सचिव पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य से पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य विभाग दिया गया है। मेश्राम सितंबर 2020 से इस पद पर तैनात थे।

Related Articles

Back to top button