कई जिलों में सुबह से हो रही रुक-रुककर बारिश ने बदला मौसम का मिजाज
स्वतंत्रदेश ,लखनऊयूपी में आज सुबह मौसम ने तेजी से करवट ली। कई जिलों में सुबह से शुरू हुई बारिश ने ठंड में इजाफा किया है। वहीं इस बारिश से गेहूं व आलू की बोआई प्रभावित होगी। मौसम विभाग की माने तो अगले दो से तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
बारिश के कारण पारा गिरने से ठंड तेजी से बढ़ेगी। प्रदेश के कई इलाकों में दिन में धूप भी नजर आएगी। वहीं मेरठ, पीलीभीत, बहराइच, मुजफ्फरनगर सहित कुछ जिलों में सुबह से ही कोहरा नजर आया। पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसी तरह पूर्वी यूपी में भी कई जगहों पर बारिश और गरज के साथ बौछार पड़ सकती है।
मौसम विभाग की माने तो 1 दिसंबर को पश्चिमी यूपी के साथ-साथ पूर्वी यूपी में भी बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जबकि 2 दिसंबर को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है और पूर्वी यूपी में एक दो स्थान पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद है।