उत्तर प्रदेशराज्य
लखनऊ के फेमस वाजपेयी कचौड़ी भंडार पर जीएसटी का छापा
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्स्थित वाजपेयी कचौड़ी भंडार में शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने छापा मार दिया। इससे हड़कंप मच गई।

जीएसटी की टीम ने मशीनें जब्त कर ली और रोजाना के कारोबार की जांच की जा रही है।