प्रदेश से मानसून ने बनाई दूरी, इतने अगस्त तक पड़ेगी परेशान करने वाली गर्मी
स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से मानसूनी बारिश की रफ्तार लगभग थम सी गई है। कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी को छोड़ दें तो प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से 21 अगस्त तक कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। इधर कुछ दिनों तक हुई लगातार बारिश से मौसम सुहाना रहा लेकिन अब चिलचिलाती धूप से उमस भरी गर्मी ने दोबारा सिर उठाया है। हवा में मौजूद नमी और तापमान में बढ़त से हीट इंडेक्स बढ़ रहा है। इससे चिपचिपी और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। तेज धूप होने से दिन और रात दोनों के तापमान में बढ़ोतरी हुई है। उरई में दिन का तापमान प्रदेश में सर्वाधिक 36.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। वहीं वाराणसी, हमीरपुर, कानपुर, बहराइच, सुल्तानपुर में भी दिन का पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया।मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता में कमी की वजह से उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में 21 अगस्त तक अच्छी बारिश की संभावना न के बराबर है। कहीं कहीं छिटपुट बारिश को छोड़कर मौसम विभाग की ओर से 21 अगस्त तक उत्तर प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। हालांकि इस दौरान पश्चिमी यूपी के तराई हिस्सों में कहीं कहीं बादल छाने और बौछार पड़ने की संभावनाएं है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक उत्तर प्रदेश में मानसून अपनी सामान्य स्थिति से दक्षिण की ओर खिसक गया है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र दक्षिणी उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट को पार कर चुका है। 21 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में एक नए वेदर सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत हैं।
लखनऊ में तीन दिन तक अच्छी बारिश के आसार नहीं
राजधानी में दो दिनों से मानसून की सक्रियता में कमी आने से बारिश थम सी गई है। मौसम विभाग के अनुसार अच्छी बारिश के लिए तीन दिन इंतजार करना पड़ेगा। रविवार दोपहर शहर के कुछ इलाकों में मिनट भर के लिए बारिश हुई, लेकिन इस बारिश ने गर्मी-उमस की आग में घी का काम किया। हवा में मौजूद नमी हीट इंडेक्स से आभासी गर्मी बढ़ा रही है। इससे लोगों को वास्तविक तापमान से ज्यादा गर्मी महसूस हुई।
रविवार को लखनऊ में हजरतगंज, पुराने लखनऊ, आलमबाग में छिटपुट बूंदाबांदी हुई। शाम तक 4.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिन का अधिकतम तापमान 0.9 डिग्री की बढ़त के साथ 36.1 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री की बढ़त के साथ 28.5 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड हुआ।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 21 अगस्त के पहले लखनऊ में अच्छी बारिश की संभावना कम है। 21 अगस्त के आसपास मौसम का नया सिस्टम के सक्रिय होने तक लखनऊ के लोगों को छिटपुट बूंदाबांदी ही नसीब होगी। ऐसे में गर्मी और उमस से जूझना पड़ेगा।