उत्तर प्रदेशराज्य

आज अच्छी बारिश के बाद मानसून ठहरने के संकेत

स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में चहुंओर हो रही मानसूनी बारिश में बदलाव और ठहराव के संकेत हैं। बीते कुछ दिनों से प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में हो रही मानसूनी बारिश अब उत्तरी-तराई इलाकों की ओर मेहरबान होगी। इसकी वजह ये है कि मानसूनी ट्रफ लाइन प्रदेश के दक्षिणी इलाके से उत्तर की ओर खिसक गई है। इसके असर से यूपी के उत्तरी तराई इलाकों बिजनाैर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी आदि में शुक्रवार से अगले दो दिन अच्छी बारिश के आसार हैं।माैसम विभाग की ओर से शुक्रवार के लिए प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। बृहस्पतिवार को हमीरपुर में सर्वाधिक 110 मिमी की भारी बारिश दर्ज की गई। वहीं फिरोजाबाद में 80 मिमी, शामली में 78.6 मिमी, मुजफ्फर नगर में 75.2 मिमी और झांसी में 68.4 मिमी बारिश हुई।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसूनी ट्रफ लाइन प्रदेश के उत्तरी तराई इलाकों की ओर खिसका है। इसके असर से बिजनाैर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी व आसपास के अन्य तराई जिलों में अगले दो दिन मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं।

अगस्त और सितंबर में ज्यादा बारिश 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को कहा कि इस साल मानसून के दूसरे हिस्से यानी अगस्त और सितंबर में देश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अगस्त में देश के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य बारिश होने की उम्मीद है, लेकिन पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी भारत के कुछ इलाकों में कम बारिश हो सकती है।

जून और जुलाई में सामान्य से 26 फीसदी कम हुई बारिश

 माैसम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार को लखनऊ में बीते दो माह में हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया गया। आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 31 जुलाई के बीच दो माह में लखनऊ में सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है। माैसम विभाग का कहना है कि मानसून के बचे हुए दो महीनों अगस्त और सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान है।

Related Articles

Back to top button