नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता, एटीएस व एसएसबी कर रही निगहबानी
स्वतंत्रदेश , लखनऊस्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा पर लगी सभी सुरक्षा एजेंसिया भी अलर्ट मोड पर हैं। सीमा पर एसएसबी के जवानों ने चेकिंग बढ़ा दी है। वहीं एटीएस और एसटीएफ समेत अन्य खुफिया विभाग की टीमें यहां पर सक्रिय हैं। स्वतंत्रता दिवस को मद्देनजर रखते हुए जिले की शांति व्यवस्था व सुरक्षा को चाक चौबंद रखने के लिए पुलिस ने यह काम शुरू किया है। नेपाल से आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच हो रही है।
भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से जिले के रूपईडीहा, नवाबगंज, मोतीपुर, सुजौली, मूर्तिहा थानों की सीमा लगती है। जिले से करीब 110 किलोमीटर लंबी नेपाल की खुली सीमा लगती है। लगे हुए सभी थानों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले बैरियरों पर एसएसबी, डाग स्क्वाड की टीमों के साथ ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी के साथ ही सीमा पार से होने वाली अवांछनीय गतिविधियों पर लगाम रखी जा सके।
बार्डर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की चेकिंग के साथ ही लोगों से आने जाने के कारण की जानकारी भी ली जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पोस्टों पर भी अपनी पैनी नजर बनाए हुए है जिससे की कोई भी व्यक्ति भ्रामक सूचना देकर जिले का माहौल खराब न कर सके। शहर में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। सभी सार्वजनिक स्थलों, रोडवेज व प्राइवेट बस अड्डों, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही है। आसपास मौजूद हर सदिंग्ध से पूछताछ कर जानकारी भी पुलिस ले रही है।
एसपी ने किया भ्रमण, सुरक्षा का लिया जायजा
स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सार्वजनिक स्थानों व बस व रेलवे स्टेशनों पर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। नेपाल सीमा पर पुलिस व एसएसबी की टीमों द्वारा लगातार चेंकिग का काम किया जा रहा है। बुधवार को एसपी वृंदा शुक्ला ने पुलिस व एसएसबी के जवानों के साथ नेपाल सीमा पर पहुंचकर सुरक्षा का हाल देखा। एसपी ने बताया सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है। पुलिस टीमें लगातार निगरानी में लगी है।