उत्तर प्रदेशराज्य

 पाकिस्‍तान का जहरीला बयान, भारत ने अपने जवाब से धो दिया

स्वतंत्रदेश,लखनऊपाकिस्तान ने एक बार फिर संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कश्मीर राग अलाप अपनी बेइज्जती कराइ है. दरअसल, पाकिस्‍तान ने इजरायल और फलस्तीन में जारी जंग के बीच यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाया, जिसपर भारत ने पाकितान की बोलती बंद कर दी. यूएन में पाकिस्‍तान के स्‍थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम ने कहा कि कश्मीर के लोगों का हाल भी मौजूदा समय में फलस्तीनियों जैसा है. जिस तरह से इजरायल, फलस्तीन में लोगों की आजादी को दबा रहा है, ठीक उसी तरह से भारत भी कश्‍मीर में कश्‍मीरियों की आवाज सुनने से इनकार कर रहा है. जिसपर भारतीय अधिकारी ने कहा कि भारत हमेशा से इजरायल फलस्तीन मसले का शांतिपूर्ण समाधान का पक्षधर रहा है. 

भारत ने की पाकिस्तान की बोलती बंद 

इजरायल फलस्तीन संघर्ष पर प्रतिक्रिया देने के तुरंत बाद भारतीय अधिकारी ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं खत्‍म करूं उससे पहले मैं उस टिप्‍पणी का जिक्र करना चाहता हूं जो एक प्रतिन‍िधिमंडल की तरफ से बिल्‍कुल किसी पुरानी आदत की तरह था. इसमें उन संघ शासित प्रदेशों का जिक्र था जो मेरे देश का आतंरिक और अभिन्‍न अंग हैं. मैं ऐसी टिप्‍पणियों को अवमानना का प्रयास मानता हूं और इन पर जवाब देकर इन्‍हें कोई सम्‍मान नहीं देना चाहता हूं.

Related Articles

Back to top button