उत्तर प्रदेशराज्य

पलटा डंपर, हादसे में जेई की मौत, SDO घायल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के रेहरा-उतरौला मार्ग पर सुंदरघाट पुल के पास कार पर डंपर पलट जाने से विद्युत उपकेंद्र रेहरा बाजार में तैनात कुशीनगर जनपद निवासी अवर अभियंता रितेश पटेल की मौत हो गई। कार में सवार उपखंड अधिकारी अंकुर वर्मा घायल हो गए हैं। उनका इलाज उतरौला के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बताया जाता है कि जेई व एसडीओ कार में सवार होकर रेहराबाजार से उतरौला की ओर जा रहे थे। रास्ते में सुंदरघाट पुल के पास अनियंत्रित डंपर कार पर पलट गई। इससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में बैठे जेई की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि एसडीओ घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से एसडीओ को उतरौला के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

बलरामपुर रेहरा-उतरौला मार्ग पर सुंदरघाट पुल के पास हादसा।

छह माह पूर्व हुई थी शादी

कुशीनगर जनपद निवासी अवर अभियंता रितेश पटेल की शादी छह माह पूर्व हुई थी। उसकी पत्नी का पहला करवा चौथ व्रत था। पति की दीर्घायु व अखंड सुहाग की कामना लिए उसकी पत्नी सुबह से व्रत थी, लेकिन विधि को कुछ और ही मंजूर था। पति के लिए रचाई मेहंदी पूरी तरह लाल भी न हुई थी, कि करवा चौथ के दिन ही उसका सुहाग उजड़ गया।

 

Related Articles

Back to top button