उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी पुलिस SI के लिए आज जारी हो सकते हैं एड़मिट कार्ड

स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में सब इंस्पेक्टर (SI), प्लाटून कमांडर पीएसी और अग्निशमन द्वितीय के 9,534 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 12 नवंबर से शुरू हो रही है जो दो दिसम्बर तक चलेगी। 9,534 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने एक अप्रैल से 15 जून के बीच आवेदन मांगे थे। इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए आज एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है।

तीन शिफ्ट में होने वाली ये परीक्षा दो दिसंबर को खत्म होगी।

परीक्षा के एडमिट कार्ड यूपी पुलिस की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव होते ही अभ्यर्थी अपना एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। यूपी पुलिस एसआई एडमिट कार्ड में परीक्षा के समय, केंद्र और पते के बारे में विवरण शामिल होगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैलिड फोटो पहचान पत्र परीक्षा स्थल पर ले जाना होगा। परीक्षा यूपी के 13 क्षेत्रों के 92 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। निम्नलिखित सत्रों में परीक्षा के प्रत्येक दिन के लिए तीन बैच होंगे। सुबह नौ से 11 बजे, दोपहर 12.30 से 2.30 बजे और शाम 4.00 से 6.00 बजे तक परीक्षा होग। परीक्षा की समय़-सीमा दो घंटे की होगी।

Related Articles

Back to top button