उत्तर प्रदेशराज्य

प्रदेश के मुख्य सचिव को लेकर बढ़ा सस्पेंस-यूपी

स्वतंत्रदेश,लखनऊप्रदेश में सभी की नजर इस बात पर है कि 31 जुलाई के बाद मुख्य सचिव कौन होगा? मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार मिलेगा या किसी नए को तैनाती मिलेगी। जहां प्रदेश सरकार ने मनोज कुमार सिंह को सेवा विस्तार के लिए केंद्र को जुलाई के पहले सप्ताह में ही पत्र भेज दिया है, वहीं केंद्र से मंजूरी न मिलने की स्थिति में अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल, दीपक कुमार और देवेश चतुर्वेदी दौड़ में आगे हैं।इनमें एसपी गोयल वर्तमान में सीएम के अपर मुख्य सचिव हैं, जबकि दीपक कुमार वित्त और माध्यमिक व बेसिक शिक्षा के साथ ही एपीसी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

वहीं, देवेश चतुर्वेदी केंद्र में सचिव, कृषि के पद पर प्रतिनियुक्ति पर हैं। आईएएस मनोज कुमार सिंह को 30 जून 2024 को मुख्य सचिव के पद पर तैनाती दी गई थी। वे 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।शासन के उच्चपदस्थ सूत्रों का कहना है कि नौकरशाही में विभिन्न अहम पदों पर अब कोई भी बदलाव 31 जुलाई के बाद ही होने की संभावना है। यह इस पर निर्भर करेगा कि मुख्य सचिव को सेवा विस्तार मिलता है या नहीं। यहां बता दें कि मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के पास आईआईडीसी, चेयरमैन पिकप, सीईओ यूपीडा जैसी अहम जिम्मेदारियां भी हैं।

Related Articles

Back to top button