उत्तर प्रदेशलखनऊ

खाने-पीने की चीजों में है कितना तेल और चीनी? , यूपी में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया आदेश

केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार मोटापे के खिलाफ अभियान चलाने जा रही है। यह अभियान समुदाय के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से सभी जिलों में चलाया जाएगा। 

इसके तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, प्रतीक्षा स्थल, शिक्षण संस्थानों की कैंटीन, मेस, पुस्तकालय, छात्रावास, सभागार व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर तेल व चीनी का बोर्ड लगाया जाएगा। 

इसमें यह बताया जाएगा कि आपके खाने में कितना तेल-चीनी है। स्वस्थ और पौष्टिक आहार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही सभी कार्यालयों की लेखन सामग्री जैसे लेटर हेड, लिफाफे, नोटपैड व फोल्डर में मोटापे से बचाव का संदेश छापा जाएगा।

Related Articles

Back to top button