उत्तर प्रदेशराज्य

कोहरे में खाद लदा ट्रक खड्ढ में पलटा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :तराई में मंगलवार भोर मौसम का मिजाज बदल गया। घने कोहरे की चादर तन गई। सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थमी रही। लाइट जलाकर वाहन सड़कों पर गुजरते दिखे। कोहरे के चलते मटेरा रेलवे स्टेशन मोड़ के पास खाद लदा ट्रक खड्ढ में पलट गया। वाहन के नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।

कोहरे की वजह से गोंडा में मटेरा रेलवे स्टेशन मोड़ के पास खाद लदा ट्रक खड्ढ में पलट गया। वाहन के नीचे दबकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

गोंडा से 400 बोरी यूरिया की खेप लेकर ट्रक सुजौली जा रहा था। सुबह करीब 11 बजे घने कोहरे के कारण मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा रेलवे स्टेशन मोड़ पर मोड़ते समय वाहन अनियंत्रित हो गया। इससे टक सड़क के नीचे खड्ढ में पलट गया। लोड होने से वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से बॉडी से अलग हो गया। हादसे में विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुरवा निवासी चालक 45 वर्षीय आनंद तिवारी पुत्र ओम प्रकाश दब गया। जब तक स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचते उसकी मौत हो गई। पुलिस वाहन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला। जिले में कोहरे के चलते पहला हादसा हुआ है। जिसमें जनहानि हुई है।

Related Articles

Back to top button