उत्तर प्रदेशराज्य

अब मोबाइल एप पर मिलेगी काशी के घाटों की पूरी जानकारी

स्वतंत्रदेश ,लखनऊउत्तर प्रदेश में पर्यटन विभाग वाराणसी आने वाले पर्यटकों के अनुभव को और बेहतर बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत काशी के सभी 84 घाटों के लिए एक जीपीएस युक्त ऑडियो बुक विकसित की जा रही है।पर्यटन व संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इस ऑडियो बुक के माध्यम से पर्यटक काशी के घाटों की ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महत्ता को चलते-फिरते सुन सकेंगे। यह जानकारी हिंदी और अंग्रेजी के साथ-साथ विभिन्न भारतीय भाषाओं में दी जाएगी। यह ऑडियो बुक प्रदेश पर्यटन के मौजूदा मोबाइल एप्लिकेशन में एकीकृत होगी।उन्होंने बताया कि इसका प्रयोग करने के लिए अलग से एप डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं होगी। वे जीपीएस के जरिये या मैनुअल चयन से स्थान-विशेष की ऑडियो जानकारी सुन सकेंगे। इससे तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, नाव यात्रियों और घर से काशी की सैर कर रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा।

विशेष रूप से डिजाइन किया गया कवर पेज भी होगा

मंत्री ने बताया कि वाराणसी के हर घाट को ऑडियो बुक में एक अध्याय के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें शीर्षक दृश्य, विषयानुकूल पृष्ठभूमि से संबंधित संगीत और श्रवण बाधित व्यक्तियों के लिए लिखित सामग्री भी शामिल होगी। पेशेवर वॉयस आर्टिस्ट और कथावाचक इन कहानियों को जीवंत स्वरूप देंगे। साथ ही इस डिजिटल ऑडियो बुक में पर्यटन विभाग का लोगो युक्त विशेष रूप से डिजाइन किया गया कवर पेज भी होगा।

Related Articles

Back to top button