उत्तर प्रदेशराज्य

फर्रुखाबाद में मारपीट और फतेहपुर में हंगामा

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:यूपी विधान परिषद के लिए 11 सीटों पर मंगलवार को मतदान सुबह आठ से शुरू हो गए, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। यूपी के 72 जिलों में मतदान हो मतदान हो रहे हैं, अभी कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले में मतदान नहीं हो रहे हैं। कानपुर के आसपास जिलो में मतदान स्थलों पर सुबह से गहमा गहमी की स्थिति बनी रही। फर्रुखाबाद में फर्जी वोटिंग कर रहे युवक को पीट दिया गया, वहीं फतेहपुर में मतदान स्थल बदलने को लेकर वोटरों ने हंगामा किया। इटावा के सैफई में सपा संरक्षक मुलायम सिंह के परिवार से जुड़े और सपा नेताओं ने वोट डाला है।

 

कानपुर के अासपास के जनपद में शिक्षक स्नात एवं स्नातक चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। शुरुआती दौर में मतदान की रफ्तार धीमी रही लेकिन दिन चढ़ने के साथ बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ती गई।

फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में शिक्षक स्नातक व स्नातक चुनाव के लिए मतदान की शुरुआत धीमी रही। सुबह 10:00 बजे तक 25 फीसद मतदान हुआ था, स्नातक चुनाव में मात्र 5 फीसद ही था। जिले में 14826 स्नातक और 1422 शिक्षक मतदाता हैं। मोहम्मदाबाद में फर्जी वोटिंग करने पहुंचे एक युवक को भाजपाइयों ने पीट िदया। यहां दो युवक फर्जी वोट डालने आये थे, भाजपा प्रत्याशी के एजेंट ने दोनों को पहचान लिया। इसपर भाजपाइयों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस बीच पुलिस अधिकारी दोनों को कोतवाली ले गए।

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल यादव और उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमलता यादव ने सैफई ब्लॉक केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई मतदान केंद्र पर आगरा खंड स्नातक क्षेत्र चुनाव के लिए वोट डाला। यहां सुबह 10:00 बजे तक तीन प्रतिशत मतदान हो सका था।

चित्रकूट

चित्रकूट में मंगलवार सुबह आठ बजे से इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान शुरु हो गया हालांकि सुबह के पहर में मतदान करने वालों की कम संख्या कम दिखी। सुबह दस बजे तक सिर्फ 4.33 प्रतिशत लोगों ने ही वोट डाले हैं। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा मतदाता अपने घरों से निकल वोट देने पहुंचेगें। वहीं हर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कडे़ बंदोबस्त किए गए हैं।

फतेहपुर

फतेहपुर में इलाहाबाद- झांसी स्नातक चुनाव के लिए 25 बूथों पर मतदान सुबह से शुरू हो गया। सुबह दस बजे तक 17 फीसद वोट ही पड़े थे। राजकीय बालिका विद्यालय के बूथ में 300 मतदाताओं के नाम नहीं होने पर हंगामा शुरू हो गया। सुबह 11 बजे मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे तो मतदाता सूची में नाम न देखकर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्र ने मतदान केंद्र की सूची में 300 मतदाताओं के नाम न होने की शिकायत डीएम संजीव सिंह से की और मतदाताओं के लिए वोट का अधिकार मांगा। मौके पर पहुंचे डीएम व एसडीएम ने मतदाताओं के नाम का मिलान किया तो उनका बूथ राजकीय इंटर कालेज में मिला। इसके बाद हंगामा शांत हुआ। डीएम संजीव सिंह व एसडीएम प्रमोद झा और सेक्टर मजिस्ट्रेट किशनलाल ने मतदाताओं को बूथों पर भेजा।

Related Articles

Back to top button