यूपी राज्य कर विभाग का बड़ा बदलाव
स्वतंत्रदेश ,लखनऊराज्य कर विभाग ने विभागीय खंडों का नये सिरे से पुनर्गठन किया है। नई व्यवस्था में सहायक आयुक्त स्तर के सभी 111 खंडों को समाप्त कर दिया गया है। अब उपायुक्त स्तर के 364 खंड ही कार्य करेंगे। खंड कार्यालयों की यह नई व्यवस्था मंगलवार से प्रभावी हो जाएगी।
विभाग में अब तक सहायक आयुक्त स्तर के 111 खंड तथा उपायुक्त स्तर के 325 खंड थे। इन खंडों के कार्यक्षेत्र में विसंगतियां थीं, जिन्हें पुनर्गठन के माध्यम से दूर किया गया है। जीएसटी लागू होने के बाद से खंडों का पहली बार पुनर्गठन किया गया है। पुरानी व्यवस्था में कुछ खंड ऐसे थे जिनके पास 10 हजार से भी अधिक करदाताओं का दबाव था। वहीं कुछ खंडों में करदाताओं की संख्या बहुत कम थी।

राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल के मुताबिक नये खंडों के लिहाज से कार्यालयी कामकाज मंगलवार से शुरू कर दिए जाएंगे। पुनर्गठन में खंडों के भौगोलिक क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। करदाता अपने से संबंधित क्षेत्राधिकार वाले नये खंड के विषय में विभागीय वेबसाइट comtax.up.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं।उन्होंने बताया है कि खंडों के पुनर्गठन के कारण करदाताओं को यदि कोई दिक्कत हो रही है तो उसका समाधान जोन व जिलों में स्थित हेल्प डेस्क के माध्यम से कराए जाने के लिए समस्त जोनल अपर आयुक्तों को निर्देशित किया गया है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर व्यापारी हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल के मुताबिक नये खंडों के लिहाज से कार्यालयी कामकाज मंगलवार से शुरू कर दिए जाएंगे। पुनर्गठन में खंडों के भौगोलिक क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। करदाता अपने से संबंधित क्षेत्राधिकार वाले नये खंड के विषय में विभागीय वेबसाइट comtax.up.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं।उन्होंने बताया है कि खंडों के पुनर्गठन के कारण करदाताओं को यदि कोई दिक्कत हो रही है तो उसका समाधान जोन व जिलों में स्थित हेल्प डेस्क के माध्यम से कराए जाने के लिए समस्त जोनल अपर आयुक्तों को निर्देशित किया गया है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर व्यापारी हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं।