रायबरेली में सामने आया ठेकेदार की हत्या का मामला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने अंदरून किला में गुरुवार को ठेकेदार की गोली मारकर हत्या के मामले में देर रात दबिश देकर तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार की सुबह भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया। उसके अंतिम संस्कार के लिए भी अतिरिक्त बल लगाया गया है, ताकि कानून व्यवस्था बिगड़ने की आशंका न रहे।
बीती रात अस्पताल में मृतक ठेकेदार के स्वजन व साथियों ने जमकर हंगामा किया था। सीओ अंजनी चतुर्वेदी की अगुवाई में शहर, मिल एरिया के साथ ही एसओजी टीम हत्यारोपितों की गिरफ्तारी में लग गई। आरोपित जीशान, आदिल और शाहरूख को पकड़ लिया गया। वारदात में आरोपित चार नामजद और 15-20 अज्ञात की तलाश अभी जारी है। कोतवाल अतुल कुमार सिंह ने बताया कि जो भी इस वारदात में शामिल हैं, उनकी जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी। टीमें लगी हुई हैं।