सरकारी पैसा हड़पने के मामले में 17 अफसर नपे
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:मनमाने तरीके से सरकारी धन उड़ाने के मामले में जिले के विभिन्न ब्लॉकों में तैनात रहे 17 अफसरों (चार बीडीओ व 13 एडीओ पंचायत) के खिलाफ कार्रवाई होनी तय है। लंबे समय तक चली जांच-पड़ताल में गड़बड़ी की पुष्टि के बाद बुधवार को डीएम ने निदेशक पंचायतीराज व प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास को पत्र भेजकर कार्रवाई की संस्तुति की है।
अमेठी ब्लॉक के गांव पूरे प्रेम निवासी अवधेश मिश्र बेलौरा ने कई माह पूर्व ब्लॉकों के तकनीकी व प्रशासनिक मद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत की थी। अवधेश ने आरोप लगाया था कि कई ब्लॉकों में इस खाते का एकल संचालन कर एडीओ पंचायत तो कई में बीडीओ व एडीओ की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के हेरफेर किया गया है। अवधेश की शिकायत के बाद डीएम राकेश कुमार मिश्र ने बीएसए संगीता सिंह व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक आशुतोष मिश्र की दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर आरोपों की जांच करने व रिपोर्ट देने को कहा।