कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी
आगामी त्योहार खासकर सावन महीने की कांवड़ यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों खासकर इमरजेंसी वार्ड में सभी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध रहें, इसे सुनिश्चित करने को कहा गया है।

चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन ने सावन महीने की तैयारियों के संबंध में चिकित्सा संस्थानों, मेडिकल कालेजों व अस्पतालों को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी चिकित्सा इकाइयों खासकर आकस्मिक सेवाओं में जरूरी दवाएं तथा स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही उपकरणों को क्रियाशील रखने के लिए कहा है। आवश्यक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में रखने को कहा है।एंबुलेंसों को क्रियाशील रखते हुए इनकी तैनाती संवेदनशील स्थानों पर करने के निर्देश दिए हैं, ताकि बीमार होने वालों को तत्काल अस्पतालों तक पहुंचाया जा सके।
किसी दुर्घटना की स्थिति में जिला प्रशासन को अलर्ट करने के साथ ही विभागीय उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए जारी दिशा निर्देशों के आधार पर प्रभावी कार्यवाही करने, अंतर्विभागीय समन्वय बनाए रखने, जन सहभागिता, प्रतिरक्षण व सर्विलांस पर ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए हैं।गौरतलब है कि इस बार सावन 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। सावन में लाखों की संख्या में लोग कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कांवड़ यात्रा करने वालों की भारी भीड़ गुजरती है, जिसे देखते हुए हर बार की तरह इस बार भी विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसी क्रम में सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट किया है।