Uncategorized

मेगा सिटी के रूप में विकसित किए जाएंगे लखनऊ और कानपुर

स्वतंत्रदेश , लखनऊ:शासन लखनऊ और कानपुर को मेगा सिटी के रूप में विकसित करने पर काम करेगा। राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के विकास में इन दोनों शहरों के बीच के क्षेत्र को विशेष आर्थिक विकास क्षेत्र की संभावनाओं वाला मानते हुए ऐसा किया जाएगा। इससे इन दोनों शहरों के बीच व आस-पास के इलाकों में नए औद्योगिक क्षेत्र बनेंगे। ऐेसे में रोजगार व शिक्षा के अवसर के साथ सुविधाएं भी बढ़ेंगी। उधर, लखनऊ और कानपुर पर दबाव भी कम होगा। लखनऊ-कानपुर कॉरिडोर को विकास का केंद्र बनाने के लिए विकास कार्य कराए जाने हैं। प्रदेश सरकार के मुख्य नगर एवं ग्राम्य नियोजन (सीटीसीपी) विभाग ने एससीआर के गठन और विकास की योजना पर काम करने के लिए कंसल्टेंट के चयन की तैयारी शुरू कर दी है।

2023 में एससीआर को लेकर मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने जानकारी साझा की। प्रजेंटेशन में उन्होंने बताया कि इससे लखनऊ को ग्लोबल सिटी के रूप में पहचान दिलाई जाएगी। इसका फायदा दुनिया के लिए देश के विकास का गेटवे बनने के रूप में मिलेगा। दिल्ली पर दबाव कम करने के लिए लखनऊ काउंटर मैग्नेट सिटी का काम करेगा। उधर, एससीआर बनने से लखनऊ पर भी आबादी की जरूरतें पूरी करने का दबाव आसपास के शहरों के विकास के साथ बंट जाएगा। एससीआर में शामिल दूसरे जिलों को भी आर्थिक व शहरी अवस्थापना सुविधाओं के रूप में इसका लाभ मिलेगा। हरदोई, रायबरेली, सीतापुर के विकास पर प्राथमिकता रहेगी।

Related Articles

Back to top button