उत्तर प्रदेशराज्य

योग दिवस पर राजधानी से लेकर हर ग्राम पंचायतों में योगाभ्यास

स्वतंत्रदेश,लखनऊअंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार 21 जून को राजधानी लखनऊ से लेकर ग्राम पंचायतों तक में योगाभ्यास के कार्यक्रम होंगे। लोगों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संदेश दिया जाएगा। योग के माध्यम से तन व मन दोनों को स्वस्थ रखने के गुर सिखाए जाएंगे।इस बार योग दिवस का थीम “पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” रखा गया है।

योग दिवस को बड़े पैमाने पर मनाए जाने के लिए सरकार ने सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। ये मंत्री जिलों में आयोजित योग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शासन ने नोडल अधिकारी भी तैनात किए हैं। अकेले आयुष विभाग ने अपने सभी डिस्पेंसरियों सहित 4075 स्थानों पर योगाभ्यास का कार्यक्रम रखा है।

इसके अलावा सभी थानों, सभी ग्राम पंचायतों के साथ ही जिलों के पार्कों. खेल के मैदानों, तहसील व ब्लाक स्तर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। योगाभ्यास के लिए सभी जिलों में मास्टर ट्रेनर बनाए गए थे जिन्होंने स्थानीय स्तर पर कई ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया है। ये प्रशिक्षित ट्रेनर लोगों को योगाभ्यास कराएंगे।आयुष विभाग के प्रमुख सचिव रंजन कुमार के मुताबिक विभाग ने iyd2025.com बनाया है। जिस पर योगाभ्यास से संबंधित कई वीडियो उपलब्ध हैं। लोग इस पर रजिस्ट्रेशन भी करा रहे हैं। योग दिवस के आयोजन का उद्देश्य है कि लोग योग को अपने जीवनशैली में शामिल करें। इससे मन व शरीर दोनों का संतुलन रहेगा।आयुष निदेशक मानवेंद्र सिंह के मुताबिक योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजभवन में होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु शामिल होंगे। बारिश नहीं होने पर राजभवन का आयोजन खुले लान में होगा जिसमें करीब एक हजार लोग शामिल होंगे।आयुष निदेशक मानवेंद्र सिंह के मुताबिक योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम राजभवन में होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल तथा आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु शामिल होंगे। बारिश नहीं होने पर राजभवन का आयोजन खुले लान में होगा जिसमें करीब एक हजार लोग शामिल होंगे।बारिश होने पर राजभवन के गांधी और अन्नपूर्णा सभागार में योग कार्यक्रम होगा। इसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हो सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। योगाभ्यास कार्यक्रम सभी थानों और हर ग्राम पंचायत के अमृत सरोवरों पर भी होगा। इसके अलावा जिला मुख्यालय, तहसील, ब्लाक स्तर पर भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित होंगे। सरकारी कार्यालयों में योग प्रतिज्ञा का कार्यक्रम होगा।

Related Articles

Back to top button