उत्तर प्रदेशराज्य

भदोही में बड़ा हादसा: हाईटेंशन तार टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिरा

स्वतंत्रदेश ,लखनऊभदोही जिले की कोतवाली क्षेत्र के हैबतपुर गांव में मंगलवार को अचानक हाईटेंशन तार गिरने से छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तार टूटकर ट्रांसफार्मर पर गिरा। जिससे पूरे गांव में बिजली का करंट दौड़ गया, जो जहां था, वहीं करंट की चपेट में आ गया। घटना से पूरे गांव के इलेक्ट्रानिक उपकरण ध्वस्त हो गए। घायलों का औराई सीएचसी में उपचार चल रहा है। जिसमें कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। औराई कोतवाली के हैबतपुर गांव में स्थित हनुमान मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसके ऊपर से हाईटेंशन तार होकर गुजरा है।

मंगलवार को जब लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे। उसी समय अचानक हाईटेंशन तार टूटकर सीधा ट्रांसफार्मर पर आकर गिर गया। जिससे पूरे गांव में करंट दौड़ गया। हादसे में छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं कुछ लोगों को हल्के झटके गए। गंभीर रूप से झुलसे सभी को औराई सीएचसी पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। झुलसे लोगों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद हैबतपुर समेत आसपास की बिजली काट दी गई है। लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button