उत्तर प्रदेशराज्य

 यूपी में फिर आएगा झमाझम बारिश का दौर!

स्वतंत्रदेश ,लखनऊपूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में सोमवार को गरज-चमक के साथ वज्रपात की आशंका है। इन जिलों में झोंकेदार हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है। मंगलवार तक ऐसा ही मौसम रहने का आसार है।

मौसम विज्ञानी डा. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो-तीन दिनों तक कई जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली आदि जिलों में सोमवार व मंगलवार को मेघगर्जन के साथ वज्रपात के आसार हैं।

तेज हवाएं चलने का अनुमान

वहीं, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर आदि जिलों में तेज झोंकेदार हवाएं चलेंगी। 21 मई को भी पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात की आशंका के साथ बारिश व झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम परिवर्तित होने से रविवार को धूप थोड़ी कम रही। रविवार को प्रदेश में बांदा फिर सबसे गर्म रहा। यहां का अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस रहा। 

Related Articles

Back to top button