कोरोना की चौथी लहर की आहट
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:फिर से यूपी में कोरोना के केस बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। बढ़ती संक्रमण की दर चौथे लहर की आहट दे रही है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में 636 नए मरीज मिले। इसके बाद यूपी में एक्टिव केस 3 हजार 423 पहुंच गया। इतने एक्टिव केस इससे पहले 2 मार्च यानी 113 दिन पहले मिले थे।
महज 7 दिन के अंदर संक्रमण के मामलों में 185% का इजाफा हुआ है। 16 जून को यूपी में एक्टिव केस की संख्या 1 हजार 849 रही। गुरुवार को आई रिपोर्ट के बाद अब यहां 3 हजार 423 एक्टिव मरीज हो गए हैं। इस बीच 16 दिनों में 12 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है।
लखनऊ और नोएडा-गाजियाबाद में ज्यादा संक्रमित
एक्टिव केस सबसे ज्यादा 816 लखनऊ में हैं। उसके बाद नोएडा में 731 और गाजियाबाद में 351 हैं। गुरुवार की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी में 24 घंटे में 88 हजार 375 सैंपल की जांच की गई। इस बीच 468 लोग ठीक हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दौरान किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई।
आलमबाग में 27, अलीगंज में 29, चिनहट में 25, रेडक्रास में 19, इंदिरानगर में 19, सरोजनीनगर में 11, सिल्वर जुबली में सात, एनके रोड में पांच, मलिहाबाद में दो, माल में दो, टूडियागंज में दो, ऐशबाग में दो, गोसाईगंज में एक, मोहनलालगंज में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कान्टैक्ट ट्रेसिंग में 23, ट्रैवल में 21, कोरोना के सामान्य लक्षण वालों में 32, प्री-सर्जिकल में 5 कोरोना संक्रमित मिले हैं।