चारबाग क्षेत्र में लगेंगी 538 पटरी दुकानें
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:अव्यवस्थित तरह से चारबाग में चल रही पटरी दुकानों को पटरी पर लाने की कवायद चालू हो गई है। यहां कुल 538 पटरी दुकानदारों को वेंडिंग जोन के लिए चिंहित किया गया है। मंगलवार सुबह दस बजे कैंट क्षेत्र से विधायक सुरेश तिवारी, महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने चारबाग इलाके का दौरा किया। यहां रवींद्रालय प्रेक्षागृह के पास पटरी दुकानों के लिए बनाए गए नक्शे में गड़बड़ी हो जाने से अब उसमेंं सुधार किया जाएगा।
यहां तीन लाइन में पटरी दुकानदारों को बैठाया जाएगा, लेकिन दोनों तरफ पटरी दुकानदारों के मुंह आमने-सामने होंगे। बीच में दो मीटर का रास्ता होगा, जिससे ग्राहक आ जा सकेंगे। इसके अलावा मेट्रो स्टेशन से आगे की तरफ बाएं ओर भी पटरी दुकानें लगाई जाएंगे। कुछ और जगह भी चिंहित की गई है, जिसे फाइनल किया जाना अभी बाकी है।
जाम का कारण बन रही पटरी दुकानें
चारबाग जाते समय ही पटरी दुकानों से लगने वाले जाम के बारे में सोचना पड़ता है। एक तो टैंम्पों, बस सवारियां भरने के इंतजार में खड़ी रहती हैं तो दूसरी पटरी दुकानें कई लाइन में लगने से सड़क गायब ही हो जाती है और सुबह से लेकर रात तक जाम का ही नजारा दिखता है। मेट्रो स्टेशन साइड में तो आधी सड़क तक ठेले लगते हैं और बस स्टेशन की तरफ से आने वाला यातायात जाम में फंसा रहता है।